Russia Ukraine War: बमबारी के बाद अपने घर से मलबा साफ़ करते हुए यह महिला गा रही है राष्ट्रगान, वीडियो हुआ वायरल

Russia Ukraine War Viral Video: राष्ट्रपति पुतिन के लिए यह स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन है तो वहीं यूक्रेन के लिए अपनी अस्मिता की जंग. और यूक्रेन की सेना से लेकर आम नागरिक तक इस जंग में टिके हुए हैं. यूक्रेन में लोगों के सिरों पर छत नहीं है, खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं है लेकिन फिर भी उनका हौसला कम नहीं हुआ है. 

Ukrainians will resist (Credits: Twitter/@markomihkelson)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • अपने देश के राष्ट्रगान से हिम्मत जुटा रहे हैं यूक्रेनी लोग
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

रूस और यूक्रेन के बीच दिन-प्रतिदिन तनाव बढ़ रहा है. बीते गुरूवार को रूस की सेना ने यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में घुसकर जगह-जगह बमबारी की. जिसके कारण बहुत से यूक्रेनी नागरिक बेघर हो गए हैं. बहुत से भारतीय भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. 

राष्ट्रपति पुतिन के लिए यह स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन है तो वहीं यूक्रेन के लिए अपनी अस्मिता की जंग. और यूक्रेन की सेना से लेकर आम नागरिक तक इस जंग में टिके हुए हैं. यूक्रेन में लोगों के सिरों पर छत नहीं है, खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं है लेकिन फिर भी उनका हौसला कम नहीं हुआ है. 

लगातार यूक्रेन से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर दिल टूट जाता है. लेकिन यूक्रेन के लोगों के साहस और देशप्रेम पर गर्व किया जाना चाहिए.

घर टूटा है लेकिन हिम्मत नहीं: 

हाल ही में, यूक्रेन से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में एक यूक्रेनी महिला बमबारी के बाद अपने घर से मलबा साफ़ कर रही है. उनकी बिल्डिंग रूसी सेना के हमले में क्षतिग्रस्त हो गई है. महिला अपने घर में खिड़की के टूटे कांच समेट रही है. 

और साथ में रोते हुए रुंधे गले से अपने देश का राष्ट्रगान गा रही है. मानो अपने देश के राष्ट्रगान में अपने लिए हिम्मत और ताकत ढूंढ रही हो. बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम ओक्साना गुलेन्को को है. 

यूक्रेन के राष्ट्रगान का अंग्रेज़ी शीर्षक 'ग्लोरी ऐंड फ़्रीडम ऑफ़ यूक्रेन हैज़ नॉट येट पेरिश्ड' है. यानी कि यूक्रेन की आज़ादी और गौरव अभी तक नष्ट नहीं हुए हैं.

गूंज रहा है यूक्रेन की जय का नारा: 

वहीं, एक और वायरल क्लिप में कथित तौर पर राजधानी कीव के बाहरी इलाके से कोई तुरही पर यूक्रेन का राष्ट्रगान बजा रहा है. वीडियो के आखिरी में आसपड़ोस के लोग यूक्रेन की जय का नारा लगाते हैं. 

यूक्रेन के लोगों का यह जज़्बा पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है. जो इस मुश्किल समय में अकेले रुसी सेना का सामना कर रहे हैं. उम्मीद है कि यूक्रेन में जल्द ही हालात बेहतर हों. 

Read more!

RECOMMENDED