Russia Ukraine War: रूसी सेना यूक्रेन के शहरों में हमले कर रही है. जमीन, हवा और पानी तीनों तरफ से यूक्रेन पर हमले हुए हैं. रूसी सेना ने तबाही मचा दी है. रूस ने राजधानी कीव में मिसाइलों से हमले किए गए. हमले के दूसरे दिन रूसी सेना राजधानी कीव तक पहुंच गई है.
रूस के हमले में तबाही से आहत यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भावुक ट्वीट किया और दुनिया के ताकतवर देशों को कोसा. जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि हम सुबह से अपने देश को अकेले बचा रहे हैं. कल की तरह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश दूर से देख रहे हैं. जेलेंस्की ने सवाल किया कि क्या उनके प्रतिबंधों ने रूस को रोका? हमें अपने आसमान और जमीन पर दिख रहा है कि ये बैन काफी नहीं है.
Russia Ukraine War 2nd Day:
पुतिन बातचीत के लिए डेलिगेशन भेजने को तैयार- रूस
यूक्रेन का बहुत बड़ा दावा- रूस के एक हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए
नाटो एयर पुलिस मिशन के लिए तीन लड़ाकू विमान रोमानिया भेजेगा जर्मनी
रूस का दावा- कीव के पास गोस्तोमेल एयरफील्ड पर कब्जा
सीरिया ने कहा- यूक्रेन पर कार्रवाई इतिहास सुधारने के लिए
यूक्रेन में फंसे छात्रों का पहला जत्था रोमानिया के रास्ते रवाना
UNSC में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश होगा
प्रस्ताव को वीटो कर सकता है रूस- अमेरिका
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पुतिन से फोन पर बात की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस से बातचीत की पेशकश की
रूस के विदेश मंत्री ने कहा- यूक्रेन हथियार डाले तो बातचीत के लिए तैयार
कल दोपहर 12 बजे होगी सीसीएस की बैठक, भारतीयों को वापस लाने पर मंथन
यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की कोशिशें तेज
कल रोमानिया के रास्ते निकाले जाएंगे भारतीय
आज रात दो विमान रोमानिया के लिए रवाना होंगे
ब्रिटिश जहाजों के लिए रूस ने एयरस्पेस बंद किया
रूस ने सरेंडर नहीं करने पर यूक्रेन के 13 सैनिकों को मार डाला
काला सागर में स्नेक आइलैंड पर रूस का कब्जा
सरेंडर करने से मना करने पर यूक्रेन के 13 सैनिक मारे गए
रूस ने यूक्रेन में कई सैन्य ठिकाने बर्बाद किए
रूस का दावा- यूक्रेन के 18 टैंक, 7 रॉकेट सिस्टम और 41 सैन्य वाहन ध्वस्त
राजधानी कीव के बाहर रूस और यूक्रेन के सैनिकों में भिड़ंत
यूक्रेन का पलटवार, मेलिटोपोल शहर में रूस को पीछे खदेड़ा
यूक्रेन का Melitopol शहर पर फिर से कब्जा
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
रूसी सेना को रोकने के लिए यूक्रेन ने उड़ाया पुल
राजधानी कीव में घुसी रूसी सेना
यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में 137 लोगों की मौत, 316 जख्मी
ये भी पढ़ें: