बहुत जल्द सुपरमैन की तरह उड़ पाएगा इंसान, अमेरिका की कंपनी ने बनाया एक खास इलेक्ट्रिक विमान

जब कोई यात्री सीधे 'होवर मोड' में बैठेगा तो सिर्फ खिड़की से बाहर देख पाएगा. लेकिन जब वो हॉरिजॉन्टल मोड में सफर करेगा तो उसे नीचे की जमीन के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. कंपनी जीवा एयरो को एक 'पर्सनल फ्लाइंग  मशीन' कहती है जो एक सीधे 'होवर मोड' से 'फॉरवर्ड फ्लाइट मोड' में चेंज कर सकता है जहां यात्री सुपरमैन-जैसे में हवा में ज़ूम करते हुए उड़ सकता है.

ZIVA Aero
gnttv.com
  • वाशिंगटन,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • छोटा होने के कारण लेता है बहुत कम जगह
  • 2,50,000 डॉलर हो सकती है शुरुआती कीमत

आपने सुपरमैन को फिल्मों में उड़ते तो देखा ही होगा लेकिन क्या आपको पता है हाल ही में एक ऐसा इलेक्ट्रिक विमान बनाया गया है, जिसकी मदद से आप बहुत जल्द आसमान में सुपरमैन की तरह उड़ पाएंगे. यही नहीं यह विमान आपको एक स्पेसशिप वाली फील भी देगा. दरअसल अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा विमान डिजाइन किया है जो दो मोड में उड़ सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसको उड़ने के लिए रनवे की भी जरुरत नहीं होती.  

छोटा होने के कारण लेता है बहुत कम जगह

इस इलेक्ट्रिक विमान ने 9 जनवरी को ग्रामीण पियर्स काउंटी में कई मानव रहित फ्लाइट टेस्ट किए. इस सैटेलाइट डिश जैसे विमान की रफ्तार 160 मील प्रति घंटा है और इसने अपना पहला फ्लाइट टेस्ट पूरा कर लिया है. वाशिंगटन स्थित फर्म जीवा, टैकोमा के इस इलेक्ट्रिक एयरो ने चार तरह की उड़ानें पूरी कीं. जीवा एयरो का कॉम्पैक्ट एयरफ्रेम सिंगल पायलट के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह छोटा होने के कारण बहुत कम जगह लेता है. ये वाहन हवा में उड़ने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाले प्रोपेलर का उपयोग करता है.

2,50,000 डॉलर हो सकती है शुरुआती कीमत

जब कोई यात्री सीधे 'होवर मोड' में बैठेगा तो सिर्फ खिड़की से बाहर देख पाएगा. लेकिन जब वो हॉरिजॉन्टल मोड में सफर करेगा तो उसे नीचे की जमीन के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. कंपनी जीवा एयरो को एक 'पर्सनल फ्लाइंग  मशीन' कहती है जो एक सीधे 'होवर मोड' से 'फॉरवर्ड फ्लाइट मोड' में चेंज कर सकता है जहां यात्री सुपरमैन-जैसे में हवा में ज़ूम करते हुए उड़ सकता है. उम्मीद है कि आम लोगों के लिए 5,000 डॉलर की जमा राशि के साथ इस वर्ष वसंत की शुरुआत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 2,50,000 डॉलर हो सकती है.


 

Read more!

RECOMMENDED