सऊदी अरब के टीवी चैनल ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का उड़ाया मजाक, देखें वायरल वीडियो

यह पैरोडी वीडियो MBC के स्टूडियो 22 ने बनाया है. वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का जमकर मजाक उड़ाया गया है. यह वीडियो जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

(Photo- MBC/ YouTube)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • MBC चैनल में सऊदी सरकार की है बड़ी हिस्सेदारी
  • चैनल ने पैरोडी वीडियो के जरिए उड़ाया मजाक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का सऊदी अरब ने एक वीडियो के जरिए खूब मजाक उड़ाया है. यह वीडियो सऊदी अरब के एक सरकारी टीवी चैनल का है. वीडियो में सिर्फ राष्ट्रपति जो बाइडन का ही नहीं बल्कि उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का भी मजाक उड़ाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति बाइडन को बोलते-बोलते सो जाने वाले और एक भुलक्कड़ के रूप में दिखाया गया है. यह वीडियो मिडिल ईस्ट ब्रॉडकास्टिंग टेलीविजन चैनल (MBC) का है जो कि सऊदी का सरकारी चैनल है. वीडियो में बाइडन की भूमिका में एक्टर खालिद अल-फराज हैं, वहीं कमला हैरिस का किरदार भी एक पुरुष ने ही निभाया है.


पैरोडी वीडियो हो रहा वायरल

 

इस पैरोडी वीडियो में देखा जा सकता है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बाइडन को बार बार नींद से जगाती हैं. वीडियो की शुरुआत में ही बाइडन को भूलने वाला दिखाया गया है. 1 मिनट 8 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे बाइडन का किरदार निभा रहे ख़ालिद अल-फराज मंच पर आते ही इधर से उधर भटकने लगते हैं जिसे पोडियम तक कमला हैरिस का किरदार ले कर आता है. जब बाइडन का किरदार इस वीडियो में बोलना शुरू करता है तो कहता है कि हम आज स्पेन संकट पर बात करने वाले हैं तभी कमला हैरिस का किरदार बाइडन को टोकता है और कानों में कुछ कहता है लेकिन फिर भी बाइडन का किरदार गलत बोल देता है. तीसरी बार में बाइडन का यह किरदार कहता है कि हम रसिया के बारे में बात करने वाले हैं. इसके बाद किरदार कहता है कि मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बारे में बात करना चाहता हूं. पुतिन तुम मेरी बात सुनो, मैं तुम्हें बेहद महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं. कमला हैरिस के किरदार को बाइडन का किरदार फर्स्ट लेडी कहकर बात करता है. और फिर अचानक सो जाता है जिसे कमला हैरिस का किरदार संभालता नजर आता है.  


सऊदी और अमेरिका के रिश्तों में है तनाव

बाइडन जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से अमेरिका और सऊदी के संबंध में तनाव आ गया है. खबर थी कि सऊदी अरब क्राउन प्रिंस ने जो बाइडन का फोन भी नहीं उठाया था. बाइडन प्रिंस से तेल की कीमतों 
पर बात करना चाहते थे. इस पैरोडी वीडियो के आने के बाद से यह मालूम चलता है कि दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

 

 

Read more!

RECOMMENDED