अगर आप भी यूरोप ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. यूरोपीय संसद और यूरोपीय संघ की परिषद ने शेंगेन वीजा प्रक्रिया के डिजिटलीकरण की अनुमति देने के लिए मंगलवार, 13 जून को एक समझौते की घोषणा की है. इस नई प्रणाली की शुरुआत आवेदन प्रक्रिया को काफी आसान बना सकती है. इसके बाद आपको वीजा स्टिकर और ढेर सारी कागजी कार्रवाई के झंझट में नहीं फंसना पड़ेगा. साथ ही आवेदकों की लागत भी कम लगेगी. सदस्य राज्यों को ऑनलाइन वीजा आवेदन मंच में शामिल होने के लिए सात साल की ट्रांजिशन अवधि दी जाएगी.
क्या होते हैं हैं शेंगेन देश?
शेंगेन क्षेत्र में उन पच्चीस यूरोपीय देशों के प्रदेश शामिल हैं जिन्होंने, लक्ज़मबर्ग के शेंगेन शहर में 1985 में हस्ताक्षरित शेंगेन समझौते को लागू किया है. यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से 23 शेंगेन क्षेत्र में भाग लेते हैं. यूरोपीय संघ के चार सदस्य जो शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा नहीं हैं, उनमें से तीन-बुल्गारिया, साइप्रस और रोमानिया-भविष्य में इस क्षेत्र में शामिल होने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं; आयरलैंड एक ऑप्ट-आउट रखता है, और इसके बजाय अपनी स्वयं की वीज़ा नीति संचालित करता है.
कैसे होगा शेंगेन वीजा का डिजिटलीकरण