Aviato Founder Eric Zhu: 14 साल की उम्र में बेच दी अपनी पहली कंपनी, एरिक स्कूल बाथरूम से करते हैं अपनी जूम मीटिंग 

Aviato Founder Eric Zhu: एरिक का बिजनेस माइंड ही उनकी खासियत नहीं है, बल्कि एरिक अपने ट्वीट्स के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. महज 14 साल की उम्र में एरिक ने अपनी पहली कंपनी बेच दी थी.

Aviato Founder Eric Zhu
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • स्कूल नहीं है एरिक की बाथरूम जूम मीटिंग से खुश 
  • कई सौ डॉलर कमा चुके एरिक 

जिस उम्र में बच्चे स्कूल में अपने असाइनमेंट और होमवर्क में बीजी होते हैं उस उम्र में अमेरिका का एक बच्चा अपने स्कूल के बाथरूम से पैसे कमा रहा है. एविएटो का को-फाउंडर और सीईओ एरिक झू स्टार्टअप फंडिंग को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है. एविएटो के साथ-साथ एरिक अपनी क्लासेज को भी मैनेज कर रहे हैं. एरिक इसके लिए क्लास से बायो-ब्रेक लेते हैं और केवल उतने ही समय में इन्वेस्टर्स के साथ अपनी मीटिंग कर लेते हैं. 

कई सौ डॉलर कमा चुके एरिक 

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक एरिक को अपने स्कूल के बाथरूम स्टॉल से दो सप्ताह में $100k की फंडिंग मिल चुकी है. एरिक का बिजनेस माइंड ही उनकी खासियत नहीं है, बल्कि एरिक अपने ट्वीट्स के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. ट्विटर पर एरिक के करीब 50.7k फॉलोअर्स हैं.

इतनी कम उम्र में एरिक ने जितनी सफलता हासिल की है, उसके अलावा जिस तरह से वह अपने स्कूलों और काम को एक साथ संभाल रहे हैं, उसकी सभी सराहना करते हैं. अपने हालिया ट्वीट में, एरिक ने अपने पिता के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें एरिक के स्कूल अधिकारियों की शिकायतों का जिक्र है. जिसमें एरिक के पिता कह रहे हैं कि प्रिंसिपल ने एरिक की शिकायत करते हुए कहा है कि वह अभी भी  बाथरूम से जूम मीटिंग्स ले रहे हैं. 

स्कूल नहीं है एरिक की बाथरूम जूम मीटिंग से खुश 

एरिक के ट्वीट्स से पता चलता है कि उनका स्कूल पिछले ट्वीट्स से, यह पता लगाना आसान है कि उनका स्कूल क्लास के दौरान उनकी बाथरूम जूम मीटिंग से बहुत खुश नहीं है. लेकिन, इसके बाद भी एरिक ने अपना बिजनेस और मीटिंग्स नहीं रोकी.  

एरिक ने महज 14 साल की उम्र में अपनी पहली कंपनी बेच दी थी और अपनी स्टार्टअप फर्म एविएटो के साथ सफर शुरू किया था. रिपोर्ट के अनुसार, एरिक कहते हैं, “मैं बस बाथरूम से कंपनी का पूरा काम करता हूं. इसके लिए मैं बस कुछ डायरिया का बहाना बनाता हूं और टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए कहता हूं.”

इंटरनेट से कोडिंग सीखी है एरिक ने 

कोडिंग सीखने के अपने अनुभव को साझा करते हुए एरिक कहते हैं कि उन्होंने इंटरनेट की मदद से कोड करना सीखा. दो साल तक कोडिंग कक्षाएं लेने के बावजूद, जब उन्होंने इसे पढ़ाना शुरू किया तब जाकर एरिक को इसकी समझ हुई. एरिक के माता-पिता पहली पीढ़ी के अप्रवासी हैं. उनकी मां एक डॉक्टर हैं और उनके पिता अमेरिका के इंडियाना में एक वैज्ञानिक हैं. हालांकि, ये दोनों ही चाहते हैं कि एरिक डॉक्टर बनें.


 

Read more!

RECOMMENDED