Digital Nomad Visa: अब वेकेशन मनाते हुए भी कर सकते हैं नौकरी! साउथ कोरिया दे रहा मौका, जानें कैसे

नए साल पर साउथ कोरिया ने डिजिटल Nomad visa  लॉन्च किया है जोकि विदेशियों को देश में घूमने के दौरान काम करने की अनुमति देता है. इसे ‘वर्ककेशन’ वीजा कहा जाता है.

Visa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • साउथ कोरिया ने डिजिटल Nomad Visa लॉन्च किया है
  • digital Nomad Visa के लिए जरूरी दिशानिर्देश

ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि वे अपनी मनपसंद जगह जाकर रहें और काम करें. नौकरी को लेकर बदल रहे ट्रेंड में ये सब सच हो रहा है. साउथ कोरिया ऐसे डिजिटल नोमेड को अपने देश में रहने और रिमोट वर्क करने की परमिशन दे रहा है जो वहां जाने की इच्छा रखते हैं. 

नए साल पर साउथ कोरिया ने डिजिटल Nomad Visa लॉन्च किया है जोकि विदेशियों को देश में घूमने के दौरान काम करने की अनुमति देता है. इसे ‘वर्ककेशन’ वीजा कहा जाता है. इस वीजा के जरिए विदेशियों का साउथ कोरिया में छुट्टियां बिताने के साथ-साथ रिमोट वर्क करना आसान हो जाएगा.

2 साल तक रहने की परमिशन
डिजिटल नोमेड वीजा विदेशियों को 1 साल तक कोरिया में रहने और काम करने की इजाजत देता है. एक साल की अवधि खत्म होने के बाद नोमेड वीजा होल्डर्स एक और साल के एक्सटेंशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस दौरान वे अपने साथ परिवार के सदस्यों को भी रख सकते हैं. इससे पहले रिमोट वर्कर्स को साउथ कोरिया में रहने के लिए टूरिस्ट वीजा लेना पड़ता था जोकि केवल 90 दिनों तक ही सीमित था.

दक्षिण कोरिया में digital Nomad Visa के लिए जरूरी दिशानिर्देश

  • नया वीजा विदेशियों को दो साल तक दक्षिण कोरिया में काम करने की परमिशन देगा.

  • इस वीजा के जरिए लोग अपने परिवार को भी साउथ कोरिया ले जा सकते हैं.

  • आवेदकों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और जहां काम कर रहे हैं वहां कम से कम एक साल हो चुके हों.

  • आवेदकों की सालाना आय लगभग $65,860 होनी चाहिए. भारतीय करेंसी में यह 54,88,113 रुपये है.

  • आवेदकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको यात्रा स्वास्थ्य बीमा खरीदने का प्रमाण भी जमा करना होगा.

  • यदि कोई योग्य उम्मीदवार पहले से ही दक्षिण कोरिया में है और दोबारा वीजा के लिए अप्लाई करना चाहता है, तो उन्हें भी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट मुहैया कराने होंगे.

  • नया वीजा डिजिटल नोमेड को दक्षिण कोरिया में नौकरी के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं देगा. इसके लिए विदेशियों को वर्क वीजा की जरूरत होती है.

क्या है डिजिटल नोमेड वीजा
इस वीजा के जरिए आप कुछ देशों (जो देश ये वीजा जारी करते हैं) में जा सकते हैं और वहीं से अपनी नौकरी कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें होती हैं. अगर आपको घूमना पसंद है तो इस तरह के वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं और काम के साथ ही घुमक्कड़ी भी कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED