श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं. गोटबाया मालदीव की राजधानी माले में छिपे हुए हैं. गोटबाया श्रीलंकाई एयरफोर्स के प्लेन से फरार हो गए. गोटबाया राजपक्षे की आज इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मालदीव से दूसरे किसी देश में जा सकते हैं.
क्या-क्या ले गए गोटबाया-
श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया के साथ उनकी पत्नी ने भी देश छोड़ दिया है. रॉयटर्स के सूत्रों के मुताबिक राजपक्षे परिवार के 5 सदस्यों के साथ मालदीव पहुंच गए हैं. उनके साथ 3 स्टाफ भी है.
संसद अध्यक्ष ने कही थी देश छोड़ने की बात-
श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंद्रा यापा अभयवर्दना ने राष्ट्रपति गोटबाया के देश छोड़ने की बात पहले ही कही थी. उन्होंने कहा था कि गोटबाया देश छोड़कर जा चुके हैं. लेकिन वो इस्तीफा देने के लिए वापस आएंगे. हालांकि जब इसको लेकर हंगामा हुआ तो संसद अध्यक्ष ने इसे गलती करार दिया और कहा कि गोटबाया राजपक्षे देश में ही हैं.
बासिल राजपक्षे ने की थी भागने की कोशिश-
राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे से पहले उनके भाई और श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी देश छोड़कर भागने की कोशिश की थी. बासिल कटूनायके एयरपोर्ट पर सिल्क रूट डिपार्चर टर्मिनल से देश छोड़कर भागने की फिराक में थे. लेकिन एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने उनका विरोध किया और छोड़ने की उनकी कोशिश नाकाम हो गई.
ये भी पढ़ें: