'सुपर टैलेंटेड' हैं व्हाइट हाउस के वेदांत पटेल, हर दिन करते हैं राष्ट्रपति बाइडेन की मदद

वेदांत पटेल व्हाइट हाउस के असिसटेंट प्रेस सेक्रेटरी हैं. वेदांत पटेल की उम्र 32 साल है. उनकी पैदाइश गुजरात की है, और उनका जीवन कैलिफोर्निया में बीता है. वेदांत व्हाइट हाउस में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी हैं. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से वेदांत ने ग्रेजुएशन किया है.

वेदांत पटेल
gnttv.com
  • वॉशिंगटन,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • वेदांत को प्रेस सेक्रेटरी ने कहा सुपर टेलेंटेड
  • गुजरात के हैं वेदांत पटेल

भारतीयों का जलवा दुनिया भर में कायम है. इस बार व्हाइट हाउस में एक भारतीय ने अपना जलवा कायम किया है. हम बात कर रहे हैं वेदांत पटेल की. वेदांत पटेल व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी (Jen Psaki) के पर्सनल असिसटेंट हैं. साकी ने अपने दैनिक न्यूज कॉन्फ्रेंस में वेदांत की तारीफ करते हुए उन्हें सुपर टेलेंटेड कहा है.

वेदांत को प्रेस सेक्रेटरी ने कहा सुपर टेलेंटेड
अपने कॉन्फ्रेंस में साकी ने कहा कि, "हम कई बार वेदांत से मजाक भी करते हैं कि हम उन्हें आसान काम देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वो हर काम को इतनी आसानी से इसलिए कर देते हैं क्योंकि वो सुपर टैलेंटेड हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "वेदांत एक अच्छे लेखक हैं, और काफी तेज लिखते हैं." साकी को ऐसा लगता है कि वेदांत का आगे का करियर काफी सफल होगा. साकी ने वेदांत के काम को बेहतरीन बताया है. वो कहती है कि वेदांत जो भी काम करते हैं, चाहें वो उनकी मदद हो या राष्ट्रपति, बहुत ही अच्छे ढंग से करते हैं.

कौन हैं वेदांत पटेल?
वेदांत पटेल की उम्र 32 साल है. उनकी पैदाइश गुजरात की है, और उनका जीवन कैलिफोर्निया में बीता है. वेदांत व्हाइट हाउस में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी हैं. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से वेदांत ने ग्रेजुएशन किया है, उसके बाद ‘यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा' के ‘वारिंगटन कॉलेज ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया है. अपने परिवार के साथ वेदांत 1991 में अमेरिका आए थे. वेदांत अमेरिका के राष्ट्रपति भवन में पत्रकारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. निचले प्रेस दफ्तर में उनकी डेस्क है. वो इमीग्रेशन और क्लाइमेट चेंज के संबंधित सवालों का जवाब मीडिया को देते हैं. बाइडेन प्रशासन में शामिल होने से पहले वो प्रेसीडेंशियल इनॉग्रेशन कमेटी के प्रवक्ता रह चुके हैं और बाइडेन कैंपेन के रीजनल कम्युनिकेशन डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

यहां से की थी करियर की शुरुआत
वेदांत पटेल ने अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 2012 में की थी. तब वो सांसद माइक हॉन्डा के साथ डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे. उसके बाद उनका प्रमोशन हो गया और वो कम्युनिकेशन डायरेक्टर बन गए. इस पद पर उन्होंने नवंबर 2015 से लेकर जनवरी 2017 तक काम किया. इसके बाद एएपीआई मीडिया में रीजनल प्रेस सेक्रेटरी और डायरेक्टर की तरह उन्होंने अप्रैल 2017 से नवंबर 2018 तक काम किया. उसके बाद उन्होंने भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी प्रमिला जयपाल के कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED