Pakistan Political Crisis: पाक सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान

पाकिस्तान के इतिहास में अभी तक ऐसा कोई भी प्रधानमंत्री नहीं है जो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सका हो. अगर इमरान खान इसमें पास हो जाते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. 

Imran Khan
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • 172 सदस्यों की है जरूरत 
  • मरियम नवाज ने साधा इमरान पर निशाना 

पाकिस्तान की राजनीतिक इस वक्त अस्थिरता के दौर से गुजर रही है. आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सुबह 10 बजे वोटिंग होनी थी. हालांकि इमरान खान के उसमें ना शामिल होने के कारण उसे शाम 8 बजे के लिए टाल दिया गया था. फिलहाल ये सियासी घमासान लगातार खतरनाक मोड़ ले रहा है. संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है और संसद के स्पीकर ने वोटिंग कराने के लिए मना कर दिया है, उनका कहना है कि वो वोटिंग नहीं कराएंगे चाहें उन्हें जेल भी जाना पड़े. 

फिलहाल पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. ARY न्यूज के हवाले से मिली जानकारी के हिसाब से अगर रात 12 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होती है तो फिर इमरान खान, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को गिरफ्तार किया जा सकता है.

आपको बता दें, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में 4 दिन सुनवाई चली थी जिसमें पांच जजों की बेंच ने एकमत से फैसला दिया था कि नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने का स्पीकर का फैसला गैरकानूनी था. 

172 सदस्यों की है जरूरत 

आपको बता दें, प्रधानमंत्री इमरान खान को कुर्सी से हटाने के लिए विपक्षी दलों को 172 सदस्यों की जरूरत है. अगर इसमें इमरान खान जीत जाते हैं तो पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव से बाहर हुआ होगा. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के इतिहास में अभी तक ऐसा कोई भी प्रधानमंत्री नहीं है जो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सका हो. अगर इमरान खान इसमें पास हो जाते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. 

मरियम नवाज ने साधा इमरान पर निशाना 

आपको बता दें, शुक्रवार को इमरान खान ने भारत की तारीफों के पुल बांधे थे. ऐसे में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज की नेता मरियम नवाज ने इसपर प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम इमरान को भारत इतना ही पसंद है तो वे पाकिस्तान को अकेला छोड़कर वहीं क्यों नहीं चले जाते.

दरअसल, इमरान खान ने अपनी अवाम को संबोधित करते हुए भारत की तारीफें की थीं. इमरान ने कहा था कि भारत से मुझे काफी इज्जत और प्यार मिला है. मुझे बहुत अफसोस है कि आरएसएस की विचारधारा और कश्मीर में जो हुआ उसके कारण हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं. किसी भी सुपर पावर की हिम्मत नहीं है कि वे भारत के खिलाफ साजिश रचें. हमारी विदेश निति भारत जैसी होनी चाहिए. भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता. 


 
 

Read more!

RECOMMENDED