Britain Crisis: ब्रिटेन पर पड़ी महंगाई की मार, एक महीने में ही गिर सकती है ट्रस की सरकार, जानिए कौन है पीएम पद का नया दावेदार

ब्रिटेन में लगभग एक महीने पहले बनी लिज ट्रस की सरकार पर अब संकट मंडराता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल ब्रिटेन पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है, जिसके बाद से ट्रस की सरकार खतरे में पड़ गई है.

एक महीने में ही गिर सकती है ट्रस की सरकार, जानिए कौन है पीएम पद का नया दावेदार
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • कुछ समय से सुनक ने साधी है चुप्पी
  • सामान्य नहीं है ट्रस के कंजर्वेटिव सांसदों के साथ रिश्ते

ब्रिटेन इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है. बड़ी बात ये है कि एक महीने पहले बनी नई सरकार इसकी चपेट में आकर बुरी तरह घिर गई है. देश में आर्थिक संकट और वित्तीय बाजारों की उथल-पुथल ने पूरी सरकार को हिला कर रख दिया है. प्रधानमंत्री लिज ट्रस की अपनी कंजरवेटिव पार्टी ही उनका विरोध कर रही है. ऐसे में ट्रस के प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. 

ब्रिटिश राजनीति में पिछले एक हफ्ते से सियासी माहौल पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है. दो दिन पहले ही सीएम लिज ट्रस ने अपने करीबी दोस्त और भरोसेमंद सहयोगी क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री के पद से बर्खास्त किया है. आरोप ये भी लगाए जा रहे थे कि क्वासी की वजह से देश में आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है. कहा जा रहा है कि उन्होंने जो मिनी बजट पेश किया है, उसमें टैक्स कटौती की वजह से पाउंड में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही सरकारी ऋण ब्याज दरों में भी वृद्धि हुई है. पार्टी के अन्य  नेता भी टैक्स कटौती वाली आर्थिक नीतियों के खिलाफ है, जिसे वो अमीरों के पक्ष में देखते हैं. 

कुछ समय से सुनक ने साधी है चुप्पी
गवर्निंग कंजरवेटिव्स के अंदर अभी तक बगावत थमी नहीं है. पार्टी नेताओं का तो ये भी कहना है कि  ऋषि सुनक ने पहले ही अपने प्रतिद्वंद्वी (लिज ट्रस) की टैक्स कटौती नीतियों को लेकर आगाह किया था. हालांकि सरकार की टैक्स कटौती के फैसले के बाद भी सुनक चुप्पी साधे रहे. इस हफ्ते सुनक ने लंदन के एक होटल में दो पूर्व निर्धारित पार्टियों का आयोजन किया,  जिसमें अपनी रेडी फॉर ऋषि लीडरशिप कैंपेन टीम और यूके ट्रेजरी के अधिकारियों का आभार जताया.

सामान्य नहीं है ट्रस के कंजर्वेटिव सांसदों के साथ रिश्ते
कहा जा रहा है सुनक और पेनी मोडेंट को एक संयुक्त टीम का समर्थन करने पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही सुनक दूसरे विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं. जिसमें पेनी मोर्डेंट के पार्टी नेता और पीएम की भूमिका और ऋषि सुनक चांसलर के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पीएम लिज ट्रस के सात कंजर्वेटिव सांसदों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं. दोनों पक्षों के करीबी सहयोगी संकेत दे रहे हैं कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के जूनियर के रूप में काम करने के लिए तैयार नहीं होगा. 

अगर ट्रस पद छोड़ने के लिए राजी हो जाती हैं, तो यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस को नए उम्मीदवार के रूप में एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है. जॉनसन द्वारा अपनी संभावित वापसी की कोशिश करने की भी संभावना जताई जा रही है.

 

Read more!

RECOMMENDED