यूक्रेन का दर्द! अब माएं लिख रही हैं बच्चों के शरीर पर पता, वजह जानकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

रूसी सैनिकों ने अब आम नागरिकों को भी टॉर्चर करना और मारना शुरू कर दिया है. इसे देखते हुए अब यूक्रेन की माएं अपने बच्चों के शरीर पर पूरा पता लिख रही हैं, कि कहीं अगर वे युद्ध में मारी जाएं तो उनके बच्चे लावारिस न हों, और कोई उन्हें उनके घर तक पहुंचा देिय जाए.

Ukraine
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • यूक्रेनी पत्रकार ने की तस्वीर शेयर 
  • यूक्रेन में हमलावर बच्चों की भी हत्या कर रहे हैं

यूक्रेन के हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहां पिछले 40 दिनों से खौफनाक युद्ध चल रहा है. इसके कारण सबसे ज्यादा वहां की आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रूसी सैनिकों ने अब आम नागरिकों को भी टॉर्चर करना और मारना शुरू कर दिया है. हालातों का अंदाज़ा इस बात से लगाया  जा सकता है कि अब यूक्रेन की माएं अपने बच्चों के शरीर पर पूरा पता लिख रही हैं, कि कहीं अगर वे युद्ध में मारी जाएं तो उनके बच्चे लावारिस न हों, और कोई उन्हें उनके घर तक पहुंचा दें.

यूक्रेनी पत्रकार ने की तस्वीर शेयर 

दरअसल, यूक्रेन की एक पत्रकार अनास्तासिया लापाटिना (Ukrainian journalist Anastasiia Lapatina) ने इससे जुडी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऐसे बच्चे की फोटो शेयर की है जिसके माता-पिता की हत्या कर दी गई है और उस बच्चे के पीठ पर उनकी पर्सनल डिटेल और पता लिखा है.

कीव की इस स्वतंत्र पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा है कि यूक्रेनी माताएं अपने बच्चों के शरीर पर अपने परिवार के संपर्कों को लिख रही हैं, ऐसे में अगर वे मारी जाते हैं और बच्चा जीवित रहता है तो उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जा सके.

ट्वीट में वे रूसी वस्तुओं और सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के यूरोपीय संघ के फैसले का जिक्र करते हुए कहती हैं, "यूरोप अभी भी गैस पर चर्चा कर रहा है." 

बता दें, ये तस्वीर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के इस आरोप के बाद आई है कि रूस "नरसंहार" कर रहा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया था कि कैसे हमलावर बलों ने बच्चों की हत्या है.
 

 
 
 

Read more!

RECOMMENDED