युद्ध में घायल हुआ सैनिक, डॉक्टरों ने धड़कते दिल को चीरकर निकाली बुलेट, सफल हुई सर्जरी

यूक्रेन के कीव में घायल सैनिक के धड़कते हुए दिल से सर्जन डॉक्टरों ने निकाली गोली. लोगों ने कहा चमत्कार. युद्ध में घायल हुआ सैनिक लेकिन अब सर्जरी के बाद लौटना चाहता है वापस युद्ध के मैदान में.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • डॉक्टरों का कारनामा
  • धड़कते दिल से निकाली बुलेट

पूरी दुनिया में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. समय-समय पर डॉक्टर इस बात को साबित भी कर देते हैं कि वे भगवान न सही लेकिन, भगवान से कम भी नहीं हैं. हाल में ऐसा ही कुछ यूक्रेन में देखने को मिला. 

डॉक्टरों की एक टीम ने एक यूक्रेनी सैनिक के धड़कते दिल से बुलेट को निकाला. यह अविश्वसनीय ऑपरेशन यूक्रेनी और बेलारूसी डॉक्टरों की टीम ने कीव के फियोफानिया अस्पताल में किया. अब वह सानिक बिल्कुल ठीक है. डेलीमेल ने इस सर्जरी की वीडियो शेयर की है. 

अपने पैरों पर खड़ा है सैनिक 

इस पेचीदा सर्जरी को करके डॉक्टरों ने सैनिक की जान बचा ली और बताया जा रहा है कि सैनिक ने अपने पैरों पर खड़े होकर डॉक्टर टीम के साथ फोटो भी कराई. हालांकि, उसे अभी मेडिकल ड्रेसिंग और चेस्‍ट सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. पर यह सैनिक जल्द से जल्द युद्ध के मैदान में लौटना चाहता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED