US H-1B visa: आज से लागू हो रहे हैं H-1B वीजा के नए नियम, जानें क्या होगा नया बदलाव

H-1B वीजा में प्रमुख सुधार 17 जनवरी से प्रभावी होने वाले हैं. एच-1बी वीजा प्रोग्राम के लेटेस्ट वर्जन का मकसद अमेरिका में विदेशी प्रतिभाओं को काम पर रखने में निष्पक्षता, पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना है.

H-1B visa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • H-1B वीजा प्रोग्राम में कौन से नए बदलाव हुए हैं?
  • आज से लागू हो रहे हैं H-1B वीजा के नए नियम

H-1B वीजा में प्रमुख सुधार 17 जनवरी से प्रभावी होने वाले हैं. एच-1बी वीजा प्रोग्राम के लेटेस्ट वर्जन का मकसद अमेरिका में विदेशी प्रतिभाओं को काम पर रखने में निष्पक्षता, पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना है. इस समय सबसे ज्यादा एच-1बी वीजा भारतीयों के पास हैं और इसलिए वीजा प्रोग्राम में हुए सुधारों को सबसे ज्यादा फायदा भारतीयों को मिलने वाला है. 

क्या है H-1B वीजा
च-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा है. एच1बी वीजा आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है जो अमेरिका में काम करने के लिए जाते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो ये वीजा अमेरिकी कंपनियों में काम करने वाले ऐसे कुशल कर्मचारियों को रखने के लिए दिया जाता है, जिनकी अमेरिका में कमी है. इसके बाद उसे ग्रीन कार्ड दिया जाता है. इस वीजा की बदौलत दुनिया भर की टॉप 0.1 फीसदी प्रतिभाएं अमेरिका आ पाती हैं. इस वीजा की वैलिडिटी छह साल की होती है. अमेरिकी कंपनियों की डिमांड की वजह से भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स इस वीजा को सबसे अधिक हासिल करते हैं. 2023 में 386,000 एच-1बी वीजा में से 72.3% भारतीय थे.

H-1B वीजा प्रोग्राम में कौन से नए बदलाव हुए हैं?
H-1B वीजा प्रोग्राम में पहले से मंजूर एच-1बी वीजा के रिन्यूवल की प्रक्रिया आसान होगी. अब वीजा रिन्यूवल के लिए अमेरिका छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले ट्रंप प्रशासन की ओर से हटाई गई इस नीति के कारण वीजा प्रक्रिया में काफी देरी हुई थी.

एच-1बी वीजा की लिमिट 85 हजार
नए नियम के तहत डिग्री के क्षेत्रों को जॉब की जिम्मेदारियों के साथ सीधे मेल खाने जरूरी होंगे. नियंत्रित हिस्सेदारी वाले कंपनी संस्थापक एच-1बी स्टेटस के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. हालांकि उन्हें स्पेसिफिक कंडीशन पूरी करनी होगी.

इन बदलावों से इस कदम से अमेरिकी कंपनियों के लिए महत्पूर्ण पदों को भरना आसान हो जाएगा, उन्हें ज्यादा लचीलापन मिलेगा. साल 2004 से हर साल जारी होने वाले एच-1बी वीजा की लिमिट 85 हजार पर सीमित कर दी गई है. बता दें, लोग एच-1बी वीजा के लिए तभी एप्लीकेशन दे सकते हैं जब उनके पास अमेरिका से नौकरी के ऑफर हों.

Read more!

RECOMMENDED