अमेरिका सहित दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसकी वजह से लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है. इस बीच अमेरिका में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. अमेरिका में कोविड मरीजों को अब सिर्फ 5 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा.
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन(CDC) की तरफ से यह जानकारी दी गई मुताबिक लक्षण विकसित होने के दो दिन पहले और तीन दिन बाद कोरोनावायरस संक्रमित लोग सबसे अधिक संक्रामक होते हैं. पहले अमेरिका में कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद 10 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ता था जिसे घटाकर अब 5 दिन कर दिया गया है.
ओमिक्रॉन को देखते हुए लिए जा रहे निर्णय
ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए भी क्वारैंटाइन पीरियड कम करने का निर्णय लिया गया है. पहले रिसर्च में यह सामने आया था कि ओमिक्रॉन से हल्की तबीयत खराब हो सकती है लेकिन, यह संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में उन्हें आइसोलेट या क्वारैंटाइन करने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए क्वारैंटाइन पीरियड को कम किया गया है.
सीडीसी डायरेक्टर रोशेल वालेंस्की ने कहा कि देश में अभी तेजी से ओमिक्रॉन के मामले बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी मामले गंभीर नहीं होंगे. उनमें कुछ तो बिना लक्षण वाले भी हो सकते हैं. एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि कुछ चीजों को फॉलो कर सभी चीजों को सुचारू रख सकते हैं.
7 दिन में काम पर लौट सकते हैं स्वास्थ्य कर्मी
अमेरिका में पहले यह नियम बनाया गया था कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव होंगे, वे 10 दिन काम से दूर रहेंगे. नई गाइडलाइन के मुताबिक अब स्वास्थ्य कर्मी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 7 दिन में ही काम परवापस लौट सकते हैं. लेकिन, यह जरूरी है कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना को कोई लक्षण नहीं दिखने चाहिए. एजेंसी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक हो सकता है आने वाले समय में इसे और कम किया जा सके. मतलब 7 दिन के आइसोलेशन को कम कर 5 दिन किया जा सकता है. अगर स्टाफ की कमी होगी तो ऐसे निर्णय लिए जा सकते हैं.