अमेरिका के व्हाइट हाउस में आइकॉनिक और ऐतिहासिक रिजोल्यूट डेस्क रखी गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस डेस्क से बेहद जरूरी ऑर्डर्स पर साइन किए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस टेबल को अस्थायी रूप से हटा दिया है.
राष्ट्रपति ट्रंप के ऑफिस में रिजोल्यूट डेस्क की जगह सी एंड ओ डेस्क को रखा गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी दी है. कुछ दिन पहले लाइव टीवी पर एलन मस्क के बेटे को इस डेल्क पर नोंक पोछते हुए देखा गया था.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उस वजह से डोनाल्ड ट्रंप ने इस डेस्क को हटाया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस से 145 साल पुरानी जिस डेस्क को हटाया है. आइए उस डेस्क के बारे में जानते हैं.
डेस्क क्यों हटाई?
आइकॉनिक और ऐतिहासिक रिजोल्यूट डेस्क ओवल हाउस में रखी हुई थी. ओवल हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का एग्जीक्यूटिव ऑफिस है. ओवल ऑफिस व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में है. इसी ऑफिस से रिजोल्यूट डेस्क को हटा दिया गया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया ग्रुप ट्रुथ सोशल पर दी. ट्रंप ने कहा, चुनाव के बाद राष्ट्रपति को 7 में से एक डेस्क को चुनने का अधिकार होता है. रिजोल्यूट डेस्क में थोड़ी मरम्मत होनी है. उसकी जगह पर सी एंड ओ डेस्क रखा गया है जिसे राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश ने इस्तेमाल किया था. ये अच्छी है लेकिन अस्थायी बदलाव है.
मस्क के बेटे ने पोंछी नाक
बीते दिन ओवल ऑफिस में एक मीटिंग हुई थी. इस बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा एलन मस्क भी शामिल थे. एलन मस्क के साथ उनका चार साल का बेटा एक्स भी था. ये मीटिंग टीवी पर लाइव चल रही थी.
मीटिंग के दौरान एलन मस्क के चार साल के बेटे ने अपनी उंगुली नाक में डाली. साथ ही में नाक को सबसे ऐतिहासिक डेस्क पर पोंछ दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के कुछ दिन बाद ओवल ऑफिस से इस टेबल को हटा दिया. कहा जा रहा है कि मस्क बेटे की नाक पोंछने की वजह से डेस्क हटाई गई. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ऑइकॉनिक रेजोल्यूट डेस्क
रिजोल्यूट डेस्क अमेरिका के राष्ट्रपति की सबसे जरूरी डेस्क मानी जाती है. इस डेस्क पर कई बड़े आदेशों पर साइन किए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में इसी डेस्क का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा जो बाइडेन और बराक ओबामा ने भी इसी टेबल का इस्तेमाल किया था.
रेजोल्यूट डेस्क एक डबल पेडेस्टल पार्टनर डेस्क है. इसके ब्रिटिश जहाज एचएमएस रेजोल्यूट की ओक लकड़ी से तैयार किया गया है. 1880 में इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति रदरफोर्ड बी. हेस को ये डेस्क गिफ्ट में दी थी. तब से ये डेस्क अमेरिका के व्हाइट हाउस का अहम हिस्सा बन गई.
अमेरिका के ज्यादातर राष्ट्रपति ने इस डेस्क का इस्तेमाल किया है. कुछ ऐसे प्रेसीडेंट भी रहे हैं जिन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया. अमेरिका के उन प्रेसीडेंट में लिंडन बी. जॉनसन, रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड आर. फोर्ड हैं. 1945 में इस डेस्क में कुछ मरम्मत भी की गई थी. रेजोल्यूट डेस्क जॉन एफ कैनेडी जूनियर के लिए बेहद स्पेशल थी क्योंकि बचपन में वे इसके नीचे छुपकर खेलते थे. अब डोनाल्ड ट्रंप इस डेस्क की जगह सी एंड ओ का इस्तेमाल करेंगे.