Donald Trump: टीवी शो होस्ट, फिल्मों में एक्टिंग से लेकर ब्यूटी पेजेंट कंपनियों को खरीदने तक... डोनाल्ड ट्रंप की इस पर्सनैलिटी को जानते हैं आप?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप एक बड़े बिजनेसमैन के घर पैदा हुए थे. लेकिन उन्होंने खुद की इमेज बनाने के लिए टीवी शो होस्ट करने से लेकर फिल्मों में एक्टिंग तक की. उन्होंने साल 2004 में रियलिटी शो 'द अप्रेंटिस' को होस्ट किया था. इस शो में उनका डायलॉग 'यू आर फायर्ड' खूब फेमस हुआ. ट्रंप ने 30 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया.

Donald Trump
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर जीत हुई है. उन्होंने कमला हैरिस को हराया है. ट्रंप ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बनेंगे, जिसने व्हाइट हाउस में कमबैक किया है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. ट्रंप एक कारोबारी घराने से आते हैं. भले ही ट्रंप बिजनेसमैन के घर पैदा हुए, लेकिन उन्होंने खुद को बनाने के लिए काफी मेहनत की. उन्होंने टीवी शो होस्ट करने से लेकर फिल्मों में एक्टिंग तक की. चलिए आपको ट्रंप के इन कामों के बारे में बताते हैं.

ट्रंप का फैमिली बैकग्राउंड-
उनके दादा फ्रेडरिक जर्मनी से भागकर अमेरिका आए थे. उन्होंने पहले नाई का काम किया. इसके बाद उन्होंने खनन बिजनेस में हाथ आजमाया. उनका ये बिजनेस चल निकला.

डोनाल्ड ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने फैमिली कारोबार को आगे बढ़ाया. फ्रेड ट्रंप ने साल 1927 में अपनी मां के नाम पर रियल एस्टेट कंपनी 'एलिजाबेथ ट्रंप एंड सन' की शुरुआत की. कुछ समय में ही फ्रेड ट्रंप न्यूयॉर्क के सबसे सफल युवा कारोबारी बन गए.

साल 1936 में फ्रेड ने ऐनी मैकलियोड से शादी की. 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप का जन्म हुआ. डोनाल्ड ट्रंप 5 भाई-बहन हैं. ट्रंप को 13 साल की उम्र में मिलिट्री स्कूल में जाना पड़ा. इसके बाद उन्होंने फोर्डहम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की.

डोनाल्ड ट्रंप 25 साल की उम्र में 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' के प्रेसिडेंट बन गए. ट्रंप ने कंपनी को हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के साथ लग्जरी होटल, कसीनो और इमारतों के निर्माण में लगाया.

ब्यूटी पेजेंट कंपनियां खरीदी-
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को सेलिब्रिटी के तौर पर पेश करने के लिए ब्यूटी पेजेंट्स करवाए. ट्रंप ने साल 1996 में 3 ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स, मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए को खरीदा. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता ने ट्रंप को दुनियाभर में लोकप्रिय बना दिया. इस प्रतियोगिता में तमाम देशों की मीडिया पहुंची. धीरे-धीरे ट्रंप सेलिब्रिटी बन गए. दुनियाभर में उनकी पहचान बनी. लेकिन साल 2015 में ट्रंप ने नस्लभेदी टिप्पणी की. इसके चलते टीवी चैनलों ने ब्यूटी पेजेंट कार्यक्रम चलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद ट्रंप ने इन ब्यूटी पेजेंट्स को बेच दिया.

टीवी शो से बनाई पहचान-
डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2004 में एक टीवी शो की शुरुआत की. एनबीसी के रियलिटी शो 'द अप्रेंटिस' को ट्रंप ने खुद होस्ट किया. इस रियलिटी शो के 14 सीजन प्रसारित हुए थे. इस रियलिटी शो में ट्रंप प्रतिभागियों से सवाल पूछते थे. इस शो में सलेक्ट होने वाल प्रतिभागियों को 'ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' के साथ कॉन्ट्रैक्ट मिलता था. इस शो के जरिए ट्रंप की अमेरिका में घर-घर पहचान बन गई. इस शो में उनका एक डायलॉग 'यू आर फायर्ड' खूब फेमस हुआ.

ट्रंप ने फिल्मों में की एक्टिंग-
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने हॉलीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में एक्टिंग की. ट्रंप ने पहली बार फिल्म 'घोस्ट कान्ट डू इट' में एक्टिंग की. उन्होंने इस फिल्म अपना ही किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. इसमें ‘होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क, ‘द लिटिल रास्कल’, सेक्स एंड द सिटी’ जैसी फिल्मों और सीरीज शामिल हैं.

रेसलिंग की दुनिया में ट्रंप-
डोनाल्ड ट्रंप ने रेसलिंग की दुनिया में भी खुद को आजमाया. उन्होंने साल 1988 और 1989 में रेसल मेनिया को स्पॉन्सर किया. जबकि साल 1991 और 2004 में WWE में भी मौजूद रहे. ट्रंप ने साल 2007 में डब्यूडब्यूई के पूर्व सीईओ विंस मैकमोहन के साथ बैटल ऑफ बिलियनर में फाइट किया.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED