अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा है. अमेरिका के चुनावी इतिहास में 2 बार ऐसा हुआ है, जब दोनों उम्मीदवारों के बीच अंत तक जोरदार मुकाबला चला है और नतीजा टाई रहा है. एक बार साल 1800 के चुनाव में मुकाबला टाई रहा था, जबकि दूसरी बार साल 1824 में काउंटिंग से मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था. लेकिन जब मुकाबला टाई रहा तो कैसे राष्ट्रपति का चुनाव हुआ? चलिए आपको ये दोनों किस्से बताते हैं.
साल 1800 में टाई मुकाबले की कहानी-
साल 1800 में अमेरिका के इतिहास का चौथा राष्ट्रपति चुनाव था. इस चुनाव में थॉमस जेफरसन और आरोन बार के बीच मुकाबला था. हालांकि इस चुनाव में तीसरे नंबर पर फेडरलिस्ट उम्मीदवार थे. इस चुनाव में जेफरसन और आरोन को 73-73 वोट मिले थे. इस चुनाव में फेडरलिस्ट जॉन एडम्स को 65 वोट मिले थे. इसके बाद इसे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव को भेजा गया था. तब जाकर राष्ट्रपति का फैसला हो पाया था. डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन थॉमस जेफरसन राष्ट्रपति चुने गए थे.
जब मुकाबला टाई हो गया और मामला प्रतिनिधि सभा के पास गया. इसमें 16 राज्यों में से सभी को एक-एक वोट देना था. प्रतिनिधि सभा में 11 फरवरी 1801 को वोटिंग हुई. जिसमें 8 राज्यों ने जेफरसन को पसंद किया और 6 राज्यों ने आरोन बार को समर्थन दिया. इसके बाद कई बार वोटिंग के बाद भी नतीजे समान थे. आखिर में 36 बार वोटिंग के बाद फेडरलिस्ट्स ने 2 राज्यों को जेफरसन को दे दिया. इसके साथ ही 17 फरवरी को 10 राज्यों के समर्थन से थॉमस जेफरसन राष्ट्रपति चुने गए. जबकि आरोन बार को उपराष्ट्रपति चुना गया.
चुनाव के बाद बदले गए नियम-
इस चुनाव तक हर वोटर ने दो अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए वोट डाला. सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुन लिया जाता था. जबकि दूसरे नंबर के उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति चुना जाता था. हालांकि इस चुनाव में जब मुकाबला टाई हो गया. तो इसके बाद साल 1804 में 12 संशोधन किया गया. जिसमें तय किया गया कि इलेक्टर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए अलग-अलग वोट डालेंगे.
साल 1824 में किसी के पास नहीं था बहुमत-
साल 1824 में एंड्रयू जैक्सन को 99 इलेक्टोरल वोट मिले थे. जबकि जॉन क्विंसी एडम्स को 84 वोट मिले थे. जबकि विलियम क्रॉफोर्ड को 41 और हेनरी क्ले को 37 इलेक्टोरल वोट मिले थे. किसी के पास बहुमत नहीं था. इसलिए इस मामले को प्रतिनिधि सभा के पास भेजा गया. प्रतिनिधि सभा ने टॉप के 3 उम्मीदवारों में से एक को राष्ट्रपति चुना.
इस चुनाव में हेनरी क्ले ने जॉन एडम्स का समर्थन कर दिया. जिसके बाद जॉन एडम्स राष्ट्रपति चुन लिए गए और सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट पाने वाले एंड्रयू जैक्सन को हार का सामना करना पड़ा था.
इस चुनाव में जैक्सन को 150000 वोट मिले थे, जबकि एडम्स को करीब 108000 वोट मिले थे. तीसरे और चौथे नंबर पर क्रॉफोर्ड और क्ले रहे.
इस चुनाव में 12वें संशोधन के जरिए राष्ट्रपति का चयन किया गया. प्रतिनिधि सभा ने टॉप 3 उम्मीदवारों में से एक को चुनना था. हेनरी क्ले मुकाबले से बाहर हो गए. एडम्स ने क्ले के साथ एक निजी बैठक की और 9 फरवरी 1825 को एडम्स को प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति चुन लिया. इस चुनाव में जैक्सन को 7, क्रॉफोर्ड को 4 के मुकाबले एडम्स को 13 राज्यों में जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें: