US Texas School Shooting: पहले दादी को किया शूट फिर स्कूल कैंपस में हथियार लेकर घुसा हमलावर, रास्ते में आने वाली गाड़ी को भी मारी टक्कर

अमेरिका के टेक्सास (Texas School Shooting) के एक प्राथमिक विद्यालय में 18 वर्षीय एक युवक ने 19 बच्चों समेत 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. हैरानी की बात तो यह थी कि इस हमले से पहले उसने अपनी दादी को भी शूट कर दिया. उसने 19 छोटे मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया. हालांकि इस हमले के पीछे क्या वजह थी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

US Texas School Shooting
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

अमेरिका के टेक्सास के एक स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में 19 बच्चे व दो शिक्षक हैं. यह गोलीबारी रॉब प्राथमिक विद्यालय में हुई. हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस बताया जा रहा है. वह युवाल्डे का ही रहने वाला है. चलिए जानते हैं इस केस में अब तक क्या क्या हुआ..

कौन था टेक्सास स्कूल में हमला करने वाला 18 वर्षीय लड़का

हमलावर के जानने वाले लोगों के मुताबिक वह गुस्सैल स्वभाव का था. हालांकि उसे वीडियो गेम खेलना बेहद पसंद था. मना करने पर वह अपनी मां से झगड़ा करता था. रामोस के दोस्त के मुताबिक एक दिन जब वह पार्क से फुटबॉल खेलकर वापस आया उसके चेहरे पर ब्लेड के निशान थे, पूछने पर उसने बताया कि बिल्ली ने उसके चेहरे पर हमाल किया है लेकिन बात में रामोस ने बताया कि खुद उसने ही अपने चेहरे पर हमला किया है. स्कूल के दिनों में हकलाने की वजह से रामोस का मजाक उड़ाया जाता था. रामोस के 8वीं कक्षा के बेस्ट फ्रेंड ने बताया उसके लिए यह सब फेस करना बहुत मुश्किल था. वह वेंडी आउटलेट पर काम मिलने से पहले Uvalde हाई स्कूल का छात्र था.

अपनी दादी को गोली मारकर भागा: बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय इस हमलावर ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी तस्वीर: हमलावर सल्वाडोर रामोस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह हथियारों से लैस है. हालांकि, अभी तक इन फोटोज की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

कार को टक्कर मारकर स्कूल परिसर में घुसा: 18 वर्षीय इस शूटर ने स्कूल में घुसने से पहले रास्ते में आई कार को टक्कर मारी थी. उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहनी हुई थी. उसके हाथ में वही हैंडगन रायफल थी. जिसकी तस्वीर उसने चार दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास के बच्चों को बनाया निशाना: स्कूल में घुसने के बाद हमलावर दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में गया और वहां मौजूद छोटे-छोटे मासूम बच्चों पर गोलियां बरसाने लगा. बॉर्डर पेट्रोल एजेंट तुरंत स्कूल में पहुंचे और शूटर को मार गिराया.
 

ओबामा ने क्या कहा

टेक्सास फायरिंग मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा- पूरे देश में मां-बाप के दिमाग में कहीं न कहीं ये चिंता रहती है कि अगर कल को वो अपने बच्चे को स्कूल में या किसी भी सार्वजनिक जगह पर छोड़कर जाते हैं, तो उसके साथ क्या होगा. हमारा देश बंदूक लॉबी और एक राजनीतिक दल द्वारा पंगु बना हुआ. यह एक त्रासदी है.

जो बाइडेन ने मांगी रिपोर्ट

जापान दौरे से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया, एक बच्चे को खोना अपनी आत्मा के टुकड़े कर देने जैसा है. यह वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है. मैं पूरे राष्ट्र से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहता हूं, जिनकी इस गोलीबारी में जान चली गई. मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा. ये बंदूक-लॉबी के खिलाफ एक्शन लेने का वक्त है. 

 

Read more!

RECOMMENDED