अमेरिका में गलत लॉटरी टिकट मिलने पर वर्जीनिया की एक महिला पहले बहुत निराश थी. लेकिन उनकी निराशा जल्द ही खुशी में बदल गई जब उन्हें पता चला कि उसी गलत लॉटरी से उन्होंने 2 मिलियन डॉलर (17,32,83100 रुपये) जीत लिए हैं. कैरोलटन निवासी केली लिंडसे ने लोकल स्टोर पर एक खास लॉटरी टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें गलती से मनी ब्लिट्ज स्क्रैच-ऑफ टिकट दे दिया गया.
स्क्रैच किया तो मिली खुशी
लिंडसे शुरुआत में इस गड़बड़ी से बहुत नाराज़ हुईं. और वहां से निकलकर उन्होंने पार्किंग में टिकट को स्क्रैच किया. जैसे ही उन्होंने टिकट को स्क्रैच किया तो वह यह जानकर चौंक गई कि उन्होंने 2 मिलियन डॉलर का पुरस्कार जीत लिया है. उनकी निराशा खुशी में बदल गई. लिंडसे को टैक्स काटकर 1,250,000 डॉलर की एकमुश्त राशि मिली है.
यह मनी ब्लिट्ज में जीता गया दूसरा टॉप पुरस्कार है, जिसका मतलब है कि एक और टॉप पुरस्कार है जिसका विजेता अभी सामने नहीं आया है. लिंडसे ने 13028 कैरोलटन बुलेवार्ड पर रेस वे कैरोलटन गैस स्टेशन से यह टिकट खरीदा था और अब उनका कहना है कि यह उनका फेवरेट गेम है.
स्कूलों को जाता है वर्जीनिया लॉटरी का मुनाफा
वर्जीनिया लॉटरी से होने वाला सारा मुनाफ़ा सरकारी स्कूलों को जाता हैच पिछले साल, इसने 934 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की राशि जुटाई, जो राज्य के K-12 शिक्षा बजट का 10% था. लिंडसे आइल ऑफ वाइट काउंटी में रहती है, जिसे पिछले साल स्टेट लॉटरी से स्कूली शिक्षा के लिए 3.7 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिले थे.