Pete Hegseth: जब ट्रम्प के चुने हुए रक्षा मंत्री ने गलती से कुल्हाड़ी मारकर एक ड्रमर को कर दिया था घायल... सोशल मीडिया पर वायरल हुई नौ साल पुरानी वीडियो

साल 2015 में पीट हेगसे फॉक्स न्यूज के शो 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' का हिस्सा थे. इस शो में एक कॉम्पिटीशन हुआ, जिसमें हेगसे को एक निशाने पर कुल्हाड़ी मारनी थी. लेकिन यह कुल्हाड़ी निशाने के पीछे खड़े एक ड्रमर को जा लगी थी.

पीट हेगसेथ. (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रम्प ने हालांकि दो महीने पहले ही अपने कैबिनेट का चयन कर लिया है. रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर को जहां स्वास्थ्य मंत्री चुना गया है, वहीं एलन मस्क (Elon Musk) को गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग (Department of Government Efficiency) सौंपा गया है. 

इस सब के बीच एक नाम के चयन ने सभी को चौंकाने का काम किया है. ट्रम्प ने अमेरिकी टीवी प्रेजेंटर पीटर हेगसे को डिफेंस मंत्रालय सौंपने का फैसला किया है. कैबिनेट के साथ हेगसे का नाम जुड़ते ही उनकी एक वीडियो वायरल होने लगी है. जिसमें वह गलती से एक ड्रमर को कुल्हाड़ी फेंककर घायल करते देखे जा सकते हैं.

वायरल हुई हेगसे की वीडियो
यह वीडियो हेगसे के एक शो 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' की है जिसे वह फॉक्स टीवी के लिए होस्ट करते थे. साल 2015 में इस शो में एक कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया. इस कॉम्पिटिशीन में हेगसे को एक निशाने पर कुल्हाड़ी फेंकनी थी. हालांकि जब हेगसे की बारी आई तो उनका निशाना बुरी तरह चूक गया और पीछे खड़े ड्रमर जेफ प्रॉस्पेरी को जा लगा. 

उस समय ऐसा प्रतीत हुआ कि प्रॉस्पेरी को चोट नहीं लगी. हालांकि बाद में उन्होंने फॉक्स न्यूज के ऊपर केस किया था. केस में प्रॉस्पेरी ने दावा किया था कि हेगसे ने लापरवाही से वह कुल्हाड़ी उनकी ओर फेंकी. जबकि फॉक्स न्यूज ने लापरवाही से उन्हें वहां खड़ा किया था. फॉक्स ने 2018 में एक बयान जारी कर कहा था कि प्रॉस्पेरी का उनके खिलाफ केस करना चौंकाने वाला था. क्योंकि घटना के समय प्रॉस्पेरी ने कहा था कि वह ठीक हैं.

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
हेगसे के इस वीडियो पर सोशल मीडिया ने जमकर चुटकी ली. एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर मजाक करते हुए लिखा, "अच्छा है अब हेगसे के पास सिर्फ परमाणु बमों के कोड होंगे, एक कुल्हाड़ी नहीं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसे कुल्हाड़ी फेंकने वाला इंसान तो हमारा रक्षा मंत्री नहीं हो सकता." 

फिलहाल अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की कमान रिटायर्ड आर्मी जनरल लॉयड जेम्स ऑस्टिन (Lloyd James Austin) के हाथ में है. एक यूजर ने इसे हाइलाइट करते हुए लिखा, "(हेगसे) एक फोर-स्टार जनरल की जगह ले रहे हैं.... क्या ही गलत हो सकता है." 

Read more!

RECOMMENDED