कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफ़े के साथ ही देश के प्रधानमंत्री पद और लिबरल पार्टी के नए नेता के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड से लेकर विदेश मंत्री मेलनी जोली के नाम शामिल हैं. ऐसे सात नाम चल रहे हैं जो देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. लेकिन इनमें सबसे दिलचस्प नाम देश की परिवहन मंत्री अनीता आनंद का है. अनीता आनंद लिबरल पार्टी की सीनियर मेंबर हैं.
कौन हैं अनीता आनंद
अनीता के पिता तमिलनाडु जबकि मां पंजाब की रहने वाली थीं. हालांकि, अनीता का जन्म और पालन-पोषण कनाडा के नोवा स्कोशिया में हुआ था. उन्होंने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्यायशास्त्र में ग्रेजुएशन, डलहौजी यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन और टोरंटो यूनिवर्सिटी से लॉ में मास्टर्स किया है. 57 साल की अनीता पेशे से वकील हैं.
उन्होंने 2019 में कनाडा की ओकविल सीट से पहला संसदीय चुनाव जीता था. इसी साल उन्हें सार्वजनिक सेवाओं और खरीद का कैबिनेट मंत्री बनाया गया. अनीता टोरंटो यूनिवर्सिटी की एसोसिएट डीन भी रह चुकी हैं. उन्होंने 1995 जॉन नोल्टन से शादी की, जो एक कनाडाई वकील और बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं. उनके चार बच्चे हैं.
संभाल चुकी हैं रक्षा मंत्रालय की कमान
अनीता आनंद के काम को देखते हुए उन्हें साल 2021 में रक्षा मंत्रालय की कमान सौंपी गई. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में कनाडा की यूक्रेन को मदद मुहैया कराने की चुनौतियों का नेतृत्व किया. प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी की किम कैंपबेल 1993 में कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं, जिसके बाद से अब तक कोई महिला कनाडा में प्रधानमंत्री पद पर नहीं पहुंची है माना जा रहा है कि पार्टी में अनीता के नाम पर सहमति बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो वो कनाडा में प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी.