कौन है वो लड़की, जिसकी शादी में नेपाल गए हैं राहुल गांधी और उनका वीडियो हो रहा वायरल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक पब में दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी अपनी दोस्त की शादी में शिरकत करने के लिए नेपाल गए हुए हैं.

सुम्निमा उदास और पब में राहुल गांधी (instagram/sumnimaudas)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST
  • राहुल गांधी का वीडियो वायरल
  • नेपाली दोस्त सुम्निमा की शादी में गए हैं राहुल गांधी
  • पत्रकार के तौर पर काम कर चुकी हैं सुम्निमा उदास

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल के निजी दौरे पर हैं. राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पब में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए और राहुल गांधी पर निशाना साधा. इसपर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस ने सफाई दी कि राहुल गांधी अपनी महिला दोस्त की शादी में नेपाल गए हैं. आखिर वो लड़की कौन है, जिसकी शादी में शिरकत करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेपाल गए हैं. आइए जानते हैं उस महिला के बारे में...
नेपाली अखबार 'द काठमांडु पोस्ट' के मुताबिक राहुल गांधी अपनी दोस्त सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल में हैं. सुम्निमा उदास के पिता भीम उदास के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को उनकी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए न्योता दिया था. भीम उदास म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे हैं. 

कौन हैं सुम्निमा उदास-
सुम्निमा उदास की शादी नीमा मार्टिन शेरपा से हो रही है. सुम्निमा ने अमेरिका की ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की है.

वो एक पत्रकार के तौर पर काम कर चुकी हैं. इस दौरान सुम्निमा ने तमाम मुद्दों को कवर किया है. दिल्ली में निर्भया गैंगरेप की खबर को भी सुम्निमा ने कवर किया था. साल 2014 में सुम्निमा को अमेरिकी जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

क्या है पूरा मामला-

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल के निजी दौरे पर हैं. इस बीच बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें राहुल गांधी एक पब में दिखाई दे रहे हैं. अमित मालवीय ने लिखा कि जब मुंबई में हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे और जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वो नाइटक्लब में हैं. उनमें कंसिस्टेंसी है.

अमित मालवीय के ट्वीट के बाद पूरी बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई. बड़े-बड़े नेता राहुल गांधी को निशाना बनाने लगे. शहजाद पूनावाला से लेकर किरेन रिजिजू तक हमलावर हो गए. कपिल मिश्रा ने तो सवाल उठा दिया कि राहुल गांधी किसके साथ हैं?

हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी इसपर प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी अपनी महिला दोस्त की शादी समारोह में नेपाल गए हैं. परिवार और दोस्तों के विवाह समारोह में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता है. ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED