रेयान काजी मात्र 10 साल के हैं. लेकिन दुनिया भर में अमेरिकन यूट्यूबर होने के लिए मशहूर हैं. साल 2015 में रेयान ने अपने माता-पिता की मदद से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जिस पर वह खिलौनों के रिव्यु करते थे. उस समय वह मात्र तीन साल के थे.
और आज सात साल बाद उनकी गिनती यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में होती है. उनका यूट्यूब चैनल ‘Ryan Toys Review’ के नाम से शुरू हुआ था और आज यह ‘Ryan’s World’ के नाम से मशहूर हैं.
इतना ही नहीं उनके स्पेनिश और जापानीज भाषा में भी यूट्यूब चैनल हैं. रेयान के कुल नौ चैनल यूट्यूब पर है. और अब तक 48,597,844,873 यूट्यूब व्यूज हो चुके हैं.
कैसे हुई शुरुआत:
रेयान का मूल नाम रेयान गुआन है. उनके माता-पिता ने 2015 में उनका चैनल लॉन्च किया था. उस समय इंडस्ट्री में काफी बदलाव हो रहे थे. बच्चों के लिए यूट्यूब लॉन्च हुआ था और लैपटॉप आदि की कीमतें भी कम हो रही थीं. बहुत से माता-पिता ने अपने बच्चों को यूट्यूब पर लांच किया ताकि वे उन्हें बिजी रख सकें.
बच्चों से जुड़ा कंटेंट भी काफी देखा जा रहा था. इसलिए रेयान ने जब अपनी मां से कहा कि उसे यूट्यूब पर आना है तो उन्होंने उसके लिए एक चैनल बनाया. जिस पर रेयान ने 100 से भी ज्यादा खिलौनों का रिव्यु किया है. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी दूसरी चीजों में बढ़ने लगी जैसे गेम्स.
2016 तक उनका चैनल इतना मशहूर हो गया कि उनके माता-पिता ने पूरी तरह से इसे आगे बढ़ाने पर फोकस किया और आज रेयान सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं हैं बल्कि वह एक ब्रांड हैं.
कंटेंट में किए अलग-अलग प्रयोग:
रेयान अपने चैनल पर शुरुआत में खिलौनों की रिव्यू करते थे. धीरे-धीरे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर साइंस से जुड़े DIY एक्सपेरिमेंट करना शुरू किया. उन्होंने लोगों को अलग-अलग तरह का कंटेंट दिया ताकि उनकी ऑडियंस का मनोरंजन हो सके. वे अपने चैनल पर ब्रांडेड खिलौनों और कपड़ों के बारे बताते हैं.
हालांकि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का हाथ है. जिन्होंने यूट्यूब के बढ़ते बिज़नेस को समझा और सही समय पर रेयान के यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया. आज उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है और उन्होंने कई टीवी चैनल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किये हैं.
बन चुके हैं किडफ्लुएंसर:
रेयान को आज पूरी दुनिया में ‘किडफ्लुएंसर’ के तौर पर देखा जा रहा है. जिसके कारण बच्चों से जुड़े बड़े ब्रांड्स भी रेयान के साथ कलोबोरेशन करना चाहते हैं. उन्होंने 30 देशों में 1,600 लाइसेंस प्राप्त उत्पादों को अपना नाम दिया है, जिसमें स्केचर्स, पजामा, रोबॉक्स, बिस्तर, घड़ियां, खेल के सामान, पानी की बोतलें, फर्नीचर, टूथपेस्ट और खिलौने शामिल हैं.
रेयान ने 2020 में अपने यूट्यूब चैनल से 29.5 मिलियन डॉलर यानि 2,17,01,67,500 रुपये की कमाई की है. फ़ोर्ब्स भी उनका नाम सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर्स में शामिल कर चुकी है. रेयान की बढ़ती पॉपुलैरिटी कई बार उनके परिवार के लिए परेशानी का सबब बनी है.
क्योंकि अक्सर लोग उनके माता-पिता पर आरोप लगाते हैं कि वे अपनी कमाई के लिए अपने बेटे का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उनके माता-पिता, लोआन और शियोन गुआन का कहना है कि रेयान को यूट्यूब पसंद है और इसलिए वे उसे आगे बढ़ा रहे हैं.
आपको बता दें कि उनकी मां लोआन हाई स्कूल में कैमिस्ट्री पढ़ाती थीं और मूल रूप से वियतनाम की हैं. वहीं उनके पिता जापान से हैं. रेयान की जुड़वा बहनें हैं जिनके नाम एम्मा और केट हैं. पिछले साल उनका परिवार टेक्सास से जापान शिफ्ट कर चुका है.