World Wildlife Day: क्या है इस बार की थीम, जानिए इसे मनाने के पीछे क्या है कारण

विश्व वन्यजीव दिवस हर साल लोगों को यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि वन्य जीवों को अपराधों से बचाने के लिए तत्काल एहतियाती कदम उठाए जाएं और मानव-प्रेरित प्रजातियों में कमी आए.

World Wildlife Day
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

विश्व वन्यजीव दिवस  (World WildLife Day,WWD) हर साल 3 मार्च को वन्यजीवों की व्यापक विविधता की उपस्थिति की सराहना करने और वैश्विक स्तर पर जंगली जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है.

क्या है उद्देश्य?
विश्व वन्यजीव दिवस हर साल लोगों को यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि वन्य जीवों को अपराधों से बचाने के लिए तत्काल एहतियाती कदम उठाए जाएं और मानव-प्रेरित प्रजातियों में कमी आए. कई वर्षों से वन्यजीवों का शोषण एक गंभीर मुद्दा बन गया है और अगर इसे तुरंत नहीं रोका गया, तो इसके व्यापक आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव होंगे. विश्व वन्यजीव दिवस को जैव विविधता के नुकसान को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मान्यता प्राप्त है.

क्या है इस बार की थीम?
हर साल विश्व वन्यजीव दिवस एक खास थीम के तहत मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व वन्यजीव दिवस 2023 की थीम "Partnership for wildlife conservation"है. इस विषय के पीछे मुख्य उद्देश्य उन लोगों को श्रद्धांजलि और सम्मान देना है जो वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कदम उठा रहे हैं और बदलाव ला रहे हैं.संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, "इस आगामी वर्ष, संयुक्त राष्ट्र एक विशेष साझेदारी का जश्न मनाता है जोकि वन्य जीवों और वनस्पतियों (CITES) की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ है. यह कन्वेंशन यह सुनिश्चित करने के लिए सरकारों के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है कि जंगली जानवरों और पौधों के नमूनों में अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार से प्रजातियों के अस्तित्व को खतरा नहीं है. आज, यह जानवरों और पौधों की 37,000 से अधिक प्रजातियों को अलग-अलग डिग्री की सुरक्षा प्रदान करता है."

क्या है इसका महत्व?
विश्व वन्यजीव दिवस मनाने का महत्व लोगों को शिक्षित करना, वन्यजीव मुद्दों के संबंध में वैश्विक समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक उपाय करना और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्धियों का जश्न मनाना और सिक्योर करना है.विश्व वन्यजीव दिवस हर साल हमारे जीवन और ग्रह के स्वास्थ्य में सभी जंगली वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों के योगदान का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है.

 

Read more!

RECOMMENDED