World First Sperm Race: दुनिया में पहली बार होने जा रही स्पर्म रेस, मेल इंफर्लिटी बढ़ाने पर फोकस, जानिए कैसे होगी ये अनोखी रेस

दुनिया में पहली बार स्पर्म रेसिंग इवेंट होने जा रहा है. ये इवेंट लॉस एंजेलिस में होगा. इस इवेंट को एक स्टार्टअप 'Sperm Racing' होस्ट कर रहा है. इसमें 1000 से ज्यादा दर्शक शामिल हो सकते हैं.

Sperm
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • पहली बार स्पर्म रेसिंग इवेंट होने जा रहा
  • मेल इंफर्लिटी बढ़ाने पर फोकस

ह्यूमन रेस...हॉर्स रेस...डॉग और कैट रेस के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी सुना है स्पर्म के बीच कहीं रेस हो रही हो? जीहां सुनने में बेशक ये अजीब लग सकता है लेकिन सच है. दुनिया में पहली बार स्पर्म रेसिंग इवेंट होने जा रहा है. ये इवेंट लॉस एंजेलिस में होगा. इस इवेंट को एक स्टार्टअप 'Sperm Racing' होस्ट कर रहा है. इसमें 1000 से ज्यादा दर्शक शामिल हो सकते हैं.

पुरुष प्रजनन क्षमता पर जागरुकता फैलान मकसद
अब आप सोच रहे होंगे कि इतने छोटे-से स्पर्म की रेस को आखिर देखा कैसे जाएगा? जवाब है, हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और माइक्रोस्कोपिक ट्रैक के जरिए. हालांकि पहली नजर में ये भले ही आपको मज़ाक लग सकता है, लेकिन इसके पीछे का मकसद है पुरुष प्रजनन क्षमता (sperm count) पर जागरूकता फैलाना.

कंपनी को 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली
स्टार्टअप कंपनी स्पर्म रेसिंग का कहना है, "हम हेल्थ को एक रेस बना रहे हैं, ताकि लोग उसे समझें, ट्रैक करें और बेहतर करें. यह सिर्फ स्पर्म की रेस नहीं है, बल्कि एक नई सोच की शुरुआत है." इस कंपनी को 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. फंडिंग में Karatage और Figment Capital जैसी फर्मों का भी सपोर्ट है.

कैमरे से देखी जाएगी 'स्पर्म रेस'
इस रेस के लिए 20 सेंटीमीटर लंबा एक खास माइक्रो ट्रैक तैयार किया गया है, जो महिला प्रजनन तंत्र की संरचना की तरह दिखता है. रेस में दो प्रतिभागी स्पर्म होंगे, जो एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे. केमिकल सिग्नल्स, फ्लूइड मूवमेंट और टाइम स्टार्ट से रेस को रियलिस्टिक बनाया जाएगा. स्पर्म की औसत गति लगभग 5 मिलीमीटर प्रति मिनट होती है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये रेस कुछ मिनटों से लेकर एक घंटे तक चल सकती है.

Read more!

RECOMMENDED