चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन ने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन से कैप्चर किया गया पृथ्वी का एक मनमोहक वीडियो जारी किया है. ढाई मिनट के इस वीडियो में बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर बादलों से घिरे महासागरों तक के शानदार दृश्य दिखाई दे रहे हैं. तियांगोंग पर मौजूद शेनझो 19 मिशन के चालक दल में चीन की पहली महिला अंतरिक्ष इंजीनियर भी शामिल है. पिछले साल 30 अक्टूबर को तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के मिशन के लिए भेजा गया था, जिसमें 86 अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोग होने हैं.