बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगी है. आज की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया एक लत बन गया है. इसके नकारात्मक असर को लेकर तमाम रिसर्च और स्टडी सामने आ रही हैं. ऐसे में सवाल ये है कि बच्चों में बढ़ती इस लत को कैसे रोका जाए. इसका जवाब अमेरिका के एक राज्य ने कानून बनाकर दिया है. अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में 14 साल से कम उम्र के बच्चे अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डी सेंटिस ने इससे जुड़े कानून को मंजूरी दे दी है. ये कानून अगले साल यानी जनवरी 2025 से लागू होगा.
In This Video, There is a ban on children's use of social media. In today's digital world, social media has become an addiction. Many researches and studies are coming out regarding its negative effects. In such a situation, the question is how to stop this increasing addiction in children. An American state has responded to this by making a law. In the US state of Florida, children below 14 years of age will no longer be able to use social media.