बाढ़ जैसे हालात में हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू और रिलीफ बेहद कारगर होता है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बाढ़ के दौरान राहत पहुंचाने की मुहिम में हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है. इन दिनों अमेरिका के कुछ इलाके भी बाढ़ की चपेट मे है. वाशिंगटन के रोज़बर्ग इलाके में US कोस्ट गार्ड ने बाढ़ के बीच फंसे लोगों का सफल रेस्क्यू किया. पानी के तेज़ बहाव की वजह से एक शख्स जान बचाने के लिए अपनी कार की छत पर बैठा था. रेस्क्यू में जुटे हेलिकॉप्टर की नजर उस पर पड़ी और कोस्टगार्ड के एक जवान ने उसे एयरलिफ्ट कर लिया. पूरे इलाके में ऐसे कई लोगों को एयरलिफ्ट किया गया और सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया.
These days some areas of America are in the grip of floods. The US Coast Guard successfully rescued people trapped in floods in the Roseburg area of Washington, USA, using helicopters.