स्पेस में चीन ने एक और मिशन शेनझोउ 20 स्पेसशिप लॉन्च किया है. चीन का लॉन्ग मार्च 2F रॉकेट, शेनझोउ 20 मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा. चीन के स्पेसयान ने उत्तर-पश्चिमी चीन के जिउक्वान सेटेलाइट लॉन्च सेंटर से अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी. ये 6 महीने का मिशन है...जो चंद्रमा पर मानवयुक्त मिशन और मंगल ग्रह पर खोज और प्रयोग के लिए चीन की महत्वाकांक्षाओं की दिशा में एक और कदम है.