अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर को 1 मार्च से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में बने बोचासनवासी स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया था. ये मंदिर 27 एकड़ में फैला है. जिसमें गंगा और यमुना का पवित्र जल भी मौजूद है. और राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से मंदिर का निर्माण किया गया है.
The first Hindu temple built in Abu Dhabi will be opened for common devotees from March 1. Just a few days ago, Prime Minister Modi had inaugurated the Bochasanwasi Swaminarayan Temple built in Abu Dhabi. This temple is spread over 27 acres. In which the holy water of Ganga and Yamuna is also present. And the temple has been constructed from pink sandstone of Rajasthan.