Donald Trump 2.0: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले साल 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले ट्रंप बड़े कार्ड खेल रहे हैं. ऐतिहासिक चुनाव जीतने के बाद ट्रंप अपनी नई टीम बनाने में जुटे हैं. वे अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी टीम में नए चेहरों को जगह दे रहे हैं, तो साथ ही अपने उन वफादार सहयोगियों को भी सरकार में शामिल कर रहे हैं. इनमें कई भारतवंशी औऱ भारतीय मूल के लोग भी हैं.