ट्रंप की यूरोप से बढ़ती दूरी और यूक्रेन मुद्दे पर उनका रुख विश्व व्यवस्था में बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है. ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को समर्थन देने का फैसला किया है, जबकि ट्रंप रूस के साथ समझौते की बात कर रहे हैं. यूरोप के कुछ देश अब स्वयंनिर्भर होने की अहमियत समझ रहे हैं. हालांकि, अमेरिका से आर्थिक और रणनीतिक संबंधों के कारण यूरोप के लिए तुरंत अमेरिका के खिलाफ जाना मुश्किल है. क्या यह नई वैश्विक व्यवस्था की ओर एक कदम है?