दुबई के अबू धाबी में करीब 830 करोड़ रुपये की कीमत वाले हीरों की प्रदर्शनी आयोजित की गई है. सोथबी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के आठ दुर्लभ हीरे प्रदर्शित किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए 10 कैरेट के ब्लू डायमंड की हुई, जिसे करीब 100 करोड़ रुपए में नीलाम किए जाने की उम्मीद है.