डोनाल्ड ट्रंप जब से राष्ट्रपति बने हैं. ट्रंप अपने बेबाक बयान और फैसलों के लिए पहले से ही फेमस हैं. फिर चाहे उनका गाजा पर कब्जे की चाहत वाला बयान हो या अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने का मामला. माना जाता है कि वो कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी लगा देते हैं. इन दिनों उनका ऐसा ही एक आदेश सुर्खियों में है. जिसके तहत उन्होंने अपने देश के सरकारी कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आने का फरमान सुनाया और ऐसा न करने वालों को इस्तीफा देने को कह दिया गया है. माना जा रहा है कि ट्रंप ने ये आदेश ऐसे ही नहीं दिया. इसके पीछे एलन मस्क का दिमाग है, जिनको ट्रंप सरकार में सरकारी खर्चों में कटौती करने का जिम्मा सौंपा गया है. ट्रंप के वर्क फ्रॉम होम बंद करने के फैसले के बाद 40 हजार कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है. जानिए ट्रंप के फैसले पर एलन मस्क का हाथ है या नहीं.