जापान में रोबोट सिटी का पहला चरण पूरा होने वाला है. इस साल के अंत में यहां 100 मानव निवासियों को रहने के लिए भेज दिया जाएगा. खास बात है कि इस रोबोट सिटी को एक ज्वालामुखी के करीब बनाया जा रहा है.