पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और बड़ा झटका लगा. दरअसल उन्हें अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेने नाम के राज्य में भी प्राइमरी बैलेट से अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन पर साल 2020 मेें अपने समर्थकों को उकसाने और संसद में हंगामा करवाने का आरोप लगा है. अब कोलोराडो के बाद मेने दूसरा ऐसा राज्य है, जहां ट्रंप पर चुनाव लड़ने के लिए ये बैन लगाया गया.
Former US President Donald Trump suffered another big shock. In fact, he was also disqualified from the primary ballot in the state of Maine for next year's presidential election. He has been accused of instigating his supporters and creating ruckus in the Parliament in the year 2020. Now, after Colorado, Maine is the second state where Trump has been banned from contesting elections.