किसी के बुरे वक्त में हाथ थामना भारत का संस्कार है. यही वजह है कि श्रीलंका के बुरे हालात में भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. श्रीलंका की खराब आर्थिक हालत में भारत ने एक मददगार दोस्त के रूप में हाथ बढ़ाया है. इस साल जनवरी से श्रीलंका को भारत ने 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की सहायता दी है. भारत ने 40 हजार मीट्रिक टन डीजल की चौथी खेप भी श्रीलंका भेज दी है. भारत ने श्रीलंका को 1 अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन यानी ऋण सहायता देने पर सहमति जताई है. इससे श्रीलंका को जरुरी वस्तुओं की कमी को पूरा करने में मदद मिल सकती है. देखें पूरी खबर.
Amid Sri Lanka's economic crisis, India has come forward to help the island nation in these difficult times. India recently delivered 40,000 MT of diesel to Sri Lanka. Watch this video to know more about this story.