ब्रिटेन में भारतीय मूल के समीर शाह बीबीसी के नए प्रमुख होंगे. ऋषि सुनक सरकार ने उन्हें पद संभालने के लिए पसंदीदा उम्मीदवार घोषित किया है. वो 40 साल से ज़्यादा समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं. 71 साल के समीर शाह को इस क्षेत्र में अहम योगदान के लिए साल 2019 में पूर्व महारानी एलिज़ाबेथ की ओर से सीबीई यानी Commander of the Most Excellent Order of the British Empire सम्मान से नवाजा गया था. शाह रिचर्ड शार्प की जगह लेंगे जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत लीक होने के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
Indian-origin Sameer Shah will be the new head of BBC in Britain. The Rishi Sunak government has declared him as the preferred candidate to take over the post.