इजराइल-हमास के बीच चल रहा युद्ध छठे दिन में प्रवेश कर चुका है. इस बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऐलान किया है कि भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी. जयशंकर ने कहा है कि इजराइल में बसे जो भी भारतीय वापस आना चाहते हैं. उन्हें वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन अजय के तहत आज भारत से पहली फ्लाइट इजराइल के लिए रवाना होगी. पहली फ्लाइट से जिन लोगों को आना है. उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है. इजराइल में इस वक्त करीब 18,000 भारतीय रह रहे हैं. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.
These days, air raid sirens start ringing in Israel at any time. Desperate people immediately run to seek shelter in safe places. Innocent people are bearing the brunt of the conflict between Israel and Hamas. At present about 18 thousand Indians are present in Israel.