गजा के 'अल-शिफा अस्पताल' पर जब इजरायली सेना ऑपरेशन कर रही है...तब कई लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि अल-शिफा के नीचे कुछ नहीं है...और उसके नीचे हमास का कमांड सेंटर होने की बात झूठी है..उनका ये भी दावा है कि इजरायल ने मंगलवार को अल-रंतीसी अस्पताल के नीचे का जो वीडियो दिखाया वो फर्जी है.ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया है.इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हमास के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है.गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर इजरायली सेना की छापेमारी के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इजरायली सेना न पहुंच सके..
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has warned that no place is safe for Hamas. Hours after the Israeli army raid on Gaza's largest hospital, Al Shifa, Netanyahu said that there is no such place in Gaza that the Israeli army Couldn't reach. Watch the Video to know more.