पिछले करीब एक साल से इजराइल(Israel) गाजा(Gaza) में हमास(Hamas) के खिलाफ जंग लड रहा है. लेकिन अब उसने पूरी तरह हिजबुल्लाह(Hezbollah) को निशाने पर ले लिया है. पहले पेजर औऱ वॉकी टॉकी ब्लास्ट(walkie talkie blasts) हुए. जिसमें हिजबुल्लाह(Hezbollah) के कई लड़ाके मारे गए. उसके बाद इजरायल ने सीधे एयर स्ट्राइक(Israel air strikes) शुरू कर दी. लेकिन सवाल है कि इजरायल ने ऐसा क्यों किया. इजरायल ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह हमास की तरह की इजरायल के बॉर्डर वाले इलाके में घुसकर कत्लेआम की प्लानिंग कर रहा था. इस प्लान का पता चलते ही इजरायल ने हिजबुल्लाह के कमांडर्स(Hezbollah commanders) और उसके हथियारों को खत्म करने का फैसला कर लिया और हमले शुरू हो गए. देखिए ये रिपोर्ट