एक दिन पहले अंतरिक्ष की सैर का एक नया इतिहास रचा गया ...एक साथ 6 महिलाओं ने अंतरिक्ष की सैर करके दुनिया को चकित कर दिया...खास बात ये है कि इनमें कोई जानी-मानी एस्ट्रोनॉट नहीं थी, बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों की सेलिब्रिटीज थीं...पॉप स्टार केटी पेरी, लेखिका और एंटरप्रेन्योर लॉरेन सांचेज, टीवी प्रेजेंटर गेल किंग, वैज्ञानिक अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और NASA की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे इनमें शामिल थीं.