London: लंदन में एक अनोखा कैफे है, जिसे चैरिटी वाला कैफे कहना सही होगा. क्योंकि यहां काम करते दिख रहे ये लोग आम नहीं खास हैं. फेयर शॉट नाम के इस कैफे में लर्निंग डिसएबिलिटीज वाले युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है.