Mahakumbh News: इन दिनों त्रिवेणी तट पर आस्था का ऐसा अलौकिक नजारा है, जिसे हर कोई जी लेने को आतुर है. महाकुंभ में कोई पुण्य प्राप्ति की कामना से आ रहा है...तो कोई शांति की खोज में... संगम की पवित्र जलराशि में स्नान कर कोई निष्पाप होना चाहता है...तो किसी को मोक्ष की तलाश है. महाकुंभ में देश-दुनियां से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है... कुंभ को लेकर विदेशी मेहमानों का ये क्रेज सदियों पुराना है... जो आज भी बदस्तूर जारी है.