नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट फ़तह करने का एक और रिकॉर्ड बना दिया. वो फिर सबसे ज़्यादा 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले दुनिया के पहले शख़्स बन गए. 53 साल के कामी ने बुधवार को ये कामयाबी हासिल की. पिछले हफ़्ते ही उनके साथी पर्वतारोही पसांग दवा शेरपा ने उनके पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की थी. पर अब कामी रीता फिर आगे निकल गए.
Nepal's mountaineer Kami Rita Sherpa made another record of conquering Mount Everest. He then became the first person in the world to climb Mount Everest for the maximum number of 27 times. Kami, 53, achieved this success on Wednesday. Only last week, his fellow climber Pasang Dawa Sherpa equaled his previous record. But now the lustful Rita has again gone ahead.