अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस मनाने की घोषणा की गई है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इस फैसले पर दस्तखत किए हैं। इस पहल का अमेरिका में रह रहे भारतवंशियों और मानवाधिकार संगठनों ने स्वागत किया है। अब इसे अमेरिका के सभी 50 राज्यों में लागू कराने की कोशिश जारी है। भारत में भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।