पाकिस्तान ने BRICS देशों के संगठन में शामिल होने के लिए आवेदन किया. वो भी इसका सदस्य बनना चाहता है. इसके लिए उसने रुस से भी गुहार लगाई. रूस में पाकिस्तान के नए राजदूत मुहम्मद ख़ालिद जमाली ने कहा कि उनके देश ने 2024 में BRICS का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया. इस संगठन का गठन साल 2010 में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका ने मिलकर किया था. अक्टूबर में दक्षिण अफ़्रीका में हुए BRICS सम्मेलन में सऊदी अरब और ईरान समेत छह नए देशों को इसमें शामिल करने का फ़ैसला लिया गया था. ये सभी देश एक जनवरी 2024 से इसके सदस्य बन जाएंगे. इस तरह BRICS में अब 11 सदस्य होंगे. लेकिन अगले साल रुस इसकी मेजबानी करेगा. लिहाजा पाकिस्तान ने उसके नज़दीकी बढ़ाने की कोशिश तेज़ कर दी.
Pakistan applied to join the organization of BRICS countries. He also wants to become its member. For this he also appealed to Russia. Pakistan's new ambassador to Russia Muhammad Khalid Jamali said that his country has applied to become a member of BRICS in 2024.