चीन के नानजिंग शहर की गलियों में उत्सव का माहौल है..लेकिन लूनर फेस्टिवल में आए लोगों की खुशी तब दोगुनी हो गई..जब उन्हें रोबोट डांस पार्टनर मिले...जी हां पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे ये रोबोट्स हैं...जो हूबहू इंसानों की तरह लोगों के साथ जमकर डांस कर रहे हैं.