रोम में मौजूद गुब्बारा संग्रहालय में सिर्फ गुब्बारे ही नहीं है... उनके साथ रौशनी और क्रिएटिविटी का संगम मंत्रमुग्ध कर देनेवाली है. यहां पर कल्पना और कला की उड़ान एक साथ देखी जा सकती है. दुनिया के अलग-अलग इलाकों से लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर कई तरह के हैरतअंगेज शो प्रस्तुत किए जाते हैं. जिन्हें देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. आश्चर्य से भरी इस प्रदर्शनी को देखने सभी उम्र के लोग आते हैं. आपको बता दें कि 30 मार्च तक चलनेवाले आयोजन में दुनियाभर से पहुंच रहे हैं.